चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs PAK:पाकिस्तान का 9वां विकेट गिरा, हारिस रऊफ रन आउट
|दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तान ने 48 ओवर में 227 रन बना लिए हैं। अब तक 8 बैटर्स आउट हो चुके हैं। खुशदिल शाह और हारिस रऊफ क्रीज पर हैं। कुलदीप ने नसीम शाह (14 रन), सलमान आगा (19 रन) और शाहीन शाह अफरीदी (शून्य) को पवेलियन भेजा। उन्होंने लगातार दो बॉल पर दो विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने तैय्यब ताहिर (4 रन) को बोल्ड किया। इससे पहले अक्षर पटेल ने कप्तान मोहम्मद रिजवान (46 रन) को पवेलियन भेजा। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या 2 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने बाबर आजम (23) और साउद शकील (62 रन) को आउट किया। अक्षर पटेल ने डायरेक्ट हिट पर इमाम (10) को रनआउट किया। चैंपियंस ट्रॉफी के 5वें मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि टॉस से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, हालांकि यह पिच बाद में थोड़ा धीमी हो सकती है। भारत-पाकिस्तान मैच का स्कोरबोर्ड भास्कर पोल में अपनी राय दीजिए मैच के दौरान पाकिस्तान का माहौल जानने के लिए क्लिक करें प्लेइंग-11 भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा। पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), इमाम उल हक, सऊद शकील, बाबर आजम, सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।