चेस वर्ल्डकप सेमीफाइनल- गेम-1 में हम्पी, दिव्या के मैच ड्रॉ:दोनों ने चाइनीज प्लेयर्स को बराबरी पर रोका, आज गेम-2 के मुकाबले खेले जाएंगे
|भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरु हम्पी और दिव्या देशमुख ने जॉर्जिया में चल रहे विमेंस चेस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल के गेम-1 में अपने-अपने मैच ड्रॉ कराए। मंगलवार रात को कोनेरु हम्पी ने चीन की टिंगजी लेई के खिलाफ काले मोहरों से आरामदायक ड्रॉ खेला, जबकि दिव्या देशमुख की मजबूत बचाव शैली ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन झोंगयी तान को पहले गेम में जीत से रोक दिया। दोनों भारतीय स्टार बुधवार को अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ गेम-2 में सफेर मोहरों से खेलेंगी। अगर यह टूर्नामेंट बराबरी पर समाप्त होता है, तो विजेता का फैसला करने के लिए कम टाइमिंग वाले टाई-ब्रेकर मैच (रैपिड/ब्लिट्ज) खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट इसलिए भी खास है, क्योंकि इसमें अगली महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए 3 स्थान दांव पर हैं, जिसका मतलब है कि कम से कम एक भारतीय खिलाड़ी का चयन तय है। हम्पी ने शुरुआत में लेई को सरप्राइज किया भारत की शीर्ष खिलाड़ी कोनेरु हम्पी ने टिंगजी लेई के खिलाफ ओपनिंग में बड़ा सरप्राइज दिया, जो आमतौर पर टॉप लेवल पर नहीं देखा जाता है। चीन की खिलाड़ी चौथी चाल में ही चौंक गईं और उनके पास बराबरी हासिल करने के सीमित विकल्प थे। खेल के मध्य में क्वीन की अदला-बदली के बाद भी मुकाबला चलता रहा, लेकिन विपरीत रंग के बिशप की मौजूदगी ने सुनिश्चित किया कि हंपी कभी खतरे में नहीं पड़ीं। दिव्या ने बैलेंस स्टार्ट किया दिव्या ने झोंगयी तान के खिलाफ शुरुआत में ही खेल को संतुलित करने की रणनीति अपनाई। झोंगयी महिला शतरंज की दुनिया में शानदार करियर रखने वाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने ‘क्वीन्स गैम्बिट डिक्लाइन्ड’ ओपनिंग से खेल की शुरुआत की, जिसमें दिव्या ने लगातार मोहरे बदलते हुए संतुलन बनाए रखा। झोंगयी भी इस स्थिति से संतुष्ट दिखीं, जहां ब्लैक को थोड़ी सक्रियता मिली थी। अंत में दोनों के पास एक-एक रूक और एक-एक छोटा मोहरा (बिशप/नाइट) के साथ तीन-तीन प्यादे एक ही हिस्से में रह गए, जिससे खेल ड्रॉ के अलावा कुछ और हो नहीं सकता था। ___________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… मैनचेस्टर टेस्ट की प्लेइंग-11 में 2 बदलाव करेगी टीम इंडिया:रेड्डी और आकाशदीप इंजर्ड, कम्बोज कर सकते हैं डेब्यू; शार्दूल की वापसी संभव एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की प्लेइंग-11 में टीम इंडिया कम से कम 2 बदलाव तो जरूर करेगी। लॉर्ड्स टेस्ट खेलने वाले आकाशदीप और नीतीश कुमार रेड्डी इंजर्ड हो गए हैं। ऐसे में दोनों प्लेइंग-11 से बाहर होंगे। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दूल ठाकुर और अंशुल कम्बोज में से किन्हीं 2 प्लेयर्स को मौका मिल सकता है। पूरी खबर