चेपॉक में CSK को नहीं जिता पाए रचिन-धोनी:रजत पाटीदार के 3 कैच छूटे, उन्होंने लगा दी फिफ्टी; RCB 50 रन से जीती

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने धीमी पिच पर बेहतरीन बैटिंग के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को उन्हीं के घर में 50 रन से हरा दिया। चेपॉक में शुक्रवार को टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए RCB ने 196 रन बनाए। जवाब में CSK 146 रन ही बना सकी। RCB से कप्तान रजत पाटीदार ने फिफ्टी लगाई, उन्होंने 51 रन बनाए। टीम से 4 और बैटर्स ने 20 प्लस रन बनाए और स्कोर 190 के पार पहुंचाया। जोश हेजलवुड ने 3 विकेट लिए। चेन्नई से रचिन रवींद्र ने 41 और एमएस धोनी ने 30 रन बनाए। नूर अहमद को 3 विकेट मिले। पढ़ें मैच अपडेट्स… 5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… 1. प्लेयर ऑफ द मैच टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी RCB ने तेज शुरुआत की, लेकिन 76 रन पर 2 विकेट गंवाए दिए। यहां कप्तान रजत पाटीदार बैटिंग करने उतरे, उन्होंने भी तेज बैटिंग की। पाटीदार ने धीमी पिच पर 4 चौके और 3 छक्के लगाकर फिफ्टी लगाई। उन्होंने महज 32 गेंद पर 51 रन बनाए और टीम का स्कोर 18वें ओवर में 176 तक पहुंचा दिया। इसी प्रदर्शन के चलते वे प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे। 2. जीत के हीरो 3. फाइटर ऑफ द मैच चेन्नई से लेफ्ट आर्म स्पिनर नूर अहमद ही फाइट दिखा सके। उन्होंने 4 ओवर में 36 रन खर्च किए, लेकिन 3 बड़े विकेट झटके। नूर ने फिल सॉल्ट, विराट कोहली और लियम लिविंगस्टन को पवेलियन भेजा। हालांकि, उन्हें दूसरे एंड से किसी का साथ नहीं मिला। 4. टर्निंग पॉइंट CSK ने रजत पाटीदार के 3 कैच छोड़े। पहला 17 रन पर, दूसरा 19 रन और तीसरा 20 रन पर। उन्होंने इन जीवनदानों का फायदा उठाया और 51 रन की पारी खेल दी। उन्होंने ही मिडिल ओवर्स में स्कोरिंग रेट बढ़ाए रखा और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। 5. किसने क्या कहा? CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने कहा मुझे लगता है कि इस पिच पर 170 रन का स्कोर बहुत था। दूसरी पारी में बैटिंग उतनी आसान नहीं थी। जब आप 20 रन ज्यादा चेज करते हैं, तो पावरप्ले में तेज शुरुआत की जरूरत होती है। जो हमने नहीं की। नई गेंद रुक कर आ रही थी। हमने फील्डिंग भी अच्छी नहीं की। हालांकि, हम हम बड़े अंतर से नहीं हारे। आगे के लिए हमें देखना होगा कि हमें और किन-किन पहलुओं पर सुधार की जरूरत है। RCB के कप्तान रजत पाटीदार मेरे हिसाब से इस पिच पर हमने अच्छा टोटल बनाया। बॉल थोड़ा रुक कर आ रही थी, जिस पर चौका या छक्का लगाना आसान नहीं था। पिच में स्पिनर्स को मदद मिल रही थी। लिविंगस्टन ने शानदार गेंदबाजी की। पावरप्ले में हमें 3 विकेट मिले। चेपॉक में खेलना हमेशा खास होता है। जिस तरह से उनके फैंस उन्हें सपोर्ट करते हैं। _________________ चेपॉक में 17 साल बाद RCB ने CSK को हराया:धोनी ने 0.16 सेकेंड में स्टंपिंग की, रजत पाटीदार के 3 कैच छूटे; रिकॉर्ड-मोमेंट्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स को उन्हीं के होमग्राउंड चेपॉक में हराया। टीम को 2008 में आखिरी जीत मिली थी। RCB ने शुक्रवार को 196 रन बनाए, जवाब में CSK 146 रन ही बना सकी। बेंगलुरु ने 50 रन से मैच जीत लिया। पूरी खबर

स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर