चेन्नै ओपन के जाने से अमृतराज बंधु दुखी
|चेन्नै
भारत का एकमात्र एटीपी टूर्नमेंट 21 साल बाद चेन्नै से पुणे स्थानांतरित होने से विजय और आनंद अमृतराज काफी दुखी है, जिन्होंने टूर्नमेंट इस शहर में लाने में अहम भूमिका निभाई थी। पूर्व डेविस कप खिलाड़ियों ने 1997 में टूर्नमेंट यहां लाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसी टूर्नमेंट के बाद महेश भूपति और लिएंडर पेस की इंडियन एक्सप्रेस जोड़ी एटीपी टूर पर तेजी से उभरी।
भारत का एकमात्र एटीपी टूर्नमेंट 21 साल बाद चेन्नै से पुणे स्थानांतरित होने से विजय और आनंद अमृतराज काफी दुखी है, जिन्होंने टूर्नमेंट इस शहर में लाने में अहम भूमिका निभाई थी। पूर्व डेविस कप खिलाड़ियों ने 1997 में टूर्नमेंट यहां लाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसी टूर्नमेंट के बाद महेश भूपति और लिएंडर पेस की इंडियन एक्सप्रेस जोड़ी एटीपी टूर पर तेजी से उभरी।
विजय ने कहा, ‘यह टूर्नमेंट 21 साल से चल रहा था, जो काफी लंबा समय है। यह दुखद है कि अब चेन्नै में इसका आयोजन नहीं होगा। अच्छी बात यह है कि टूर्नमेंट भारत में ही होगा।’ आनंद ने कहा, ‘यह शर्मनाक है कि चेन्नै में यह टूर्नमेंट नहीं होगा। मैं बहुत दुखी हूं। यदि टूर्नमेंट भारत से ले लिया जाता तो और भी दुख होता। पुणे भी अच्छा विकल्प है। हमने वहां डेविस कप मैच खेला और सुविधाएं अच्छी है।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Tennis News in Hindi, टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Latest Tennis Updates