चुनाव की बड़ी खबरें: यूपी में मोदी की 12 रैलियां; पंजाब में AAP का मैनिफेस्टो जारी

लखनऊ.  यूपी चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी 12 जगह रैलियां करेंगे। मोदी का इलेक्शन कैंपेन फरवरी से शुरू होगा। मोदी की पहली चार रैलियां 4, 7, 10 और 12 फरवरी को होंगी। ये रैलियां कहां होंगी, ये अभी तय नहीं हुआ है। खबर ये भी है कि शनिवार को बीजेपी यूपी के लिए मैिनफेस्टो जारी कर सकती है। इस दौरान अमित शाह, राजनाथ सिंह, कलराज मिश्रा और पार्टी के दूसरे बड़े नेता यहां मौजूद रहेंगे।    अखिलेश ने पीएम को लेटर लिखकर की चुनाव के बाद बजट पेश करने की अपील लखनऊ.  अखिलेश यादव ने नरेंद्र मोदी को एक लेटर लिखा है। इस लेटर में अखिलेश यादव ने मोदी से अपील की है कि सरकार चुनाव के बाद बजट पेश करे। इस लेटर में अखिलेश ने इलेक्शन कमीशन के निर्देश का भी हवाला दिया। EC ने पांच राज्यों में होने वाले चुनावों के मद्देनजर केंद्र से कहा था कि वो इन राज्यों के लिए किसी स्पेशल स्कीम का एलान ना करे। अखिलेश ने अपने लेटर में लिखा, "बजट में यूपी के विकास के लिए खास एलान नहीं किए जा सकेंगे, जिसका असर प्रदेश के विकास और 20 करोड़ जनता पर पड़ेगा।' अखिलेश ने कहा कि 2012 में राज्यों के चुनाव को देखते हुए…

bhaskar