चीफ सेक्रटरी पर हमलाः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पुलिस ने की पूछताछ
|दिल्ली पुलिस की 6 सदस्यीय टीम चीफ सेक्रटरी अंशु प्रकाश के साथ कथित रूप से की गई मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऑफिस उनसे पूछताछ के लिए पहुंची। सूत्रों ने बताया कि अतिरिक्त उप पुलिस आयुक्त (उत्तर) हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने केजरीवाल के कैम्प आवास में उनसे पूछताछ शुरू की और उनके बयान रिकॉर्ड किए जा रहे हैं। बयान को रिकॉर्ड किए जाने की मांग खुद केजरीवाल ने की थी।
पुलिस ने बताया कि वे अपने रिकॉर्डिंग उपकरण के साथ गए हैं। पुलिस टीम के कुछ सदस्य शाम 4.40 बजे मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंच गए थे,जबकि हरेंद्र शाम 5 बजे पहुंचे। इस दौरान कुछ वकील भी केजरीवाल के आवास पहुंचे।
प्रकाश ने आरोप लगाया था कि 19 फरवरी को केजरीवाल के आवास पर बैठक के दौरान उनपर हमला किया गया था। पुलिस ने कहा था कि उस वक्त केजरीवाल भी मौजूद थे। दिल्ली पुलिस द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद केजरीवाल ने जांच में सहयोग करने पर सहमति जताई थी। केजरीवाल ने पूछताछ के दौरान बयान रिकॉर्ड कराने की मांग की थी, पुलिस ने इस पर सहमति जताई थी, लेकिन साथ ही कहा था कि केजरीवाल खुद बयान रिकॉर्ड नहीं कर सकते।
माना जा रहा है कि पुलिस डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया को भी समन कर सकती है, क्योंकि वह भी कथित हमले के दौरान मौजूद थे। पुलिस इससे पहले आप के 11 विधायकों से पूछताछ कर चुकी है जो उस वक्त बैठक में मौजूद थे। इस संबंध में पार्टी के दो विधायकों अमानतुल्ला खान और प्रकाश जरवाल को गिरफ्तार भी किया गया था। 23 फरवरी को पुलिस की टीम ने सीएम आवास पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की थी और हार्ड डिस्क जब्त कर लिया था। हार्ड डिस्क पर फरेंसिक रिपोर्ट अभी नहीं आई है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News