चीन: हत्या का आरोपी 25 साल बाद अरेस्ट

बीजिंग
चीन में 6 लोगों की हत्या का आरोपी 25 साल तक फरार रहने के बाद अब पकड़ा गया है। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने मार्च 1991 में राओहे काउंटी में विवाद के बाद एक परिवार के 6 लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी।

पुलिस ने बताया कि पिछले सप्ताह आरोपी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

पड़ोसी देश और एशिया की खबरें, एशिया समाचार, चीन, दुबई, नेपाल, श्रीलंका की खबरें Asia Latest News, Hindi News