चीन में प्रचंड तूफान निदा से 4.95 लाख लोग प्रभावित
|पेइचिंग
चीन ने बुधवार को कहा कि प्रचंड तूफान निदा से करीब 4.95 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। यह 33 साल में चीनी समुद्री तट पर आया सबसे भयंकर तूफान है।
चीन ने बुधवार को कहा कि प्रचंड तूफान निदा से करीब 4.95 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। यह 33 साल में चीनी समुद्री तट पर आया सबसे भयंकर तूफान है।
नागरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा कि दक्षिणी चीन में इस तूफान से करीब 4.95 लाख प्रभावित हुए हैं और 2,700 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। तूफान निदा से गुआंगदोंग, गुआंगझी, गुइझोउ, हुनान और युनान प्रांत सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं जहां से करीब 37,000 लोगों को दूसरी जगहों पर पहुंचाया गया है।
कुल 2,100 लोगों को आपात सहायता की जरूरत है। इस तूफान में 300 से अधिक मकान ढह गए। वहीं 19,600 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचा है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।