चीन में खाद्य तेल से शंघाई से बीजिंग तक उड़ा विमान
| सौर ऊर्जा के बाद अब खाद्य तेल से विमान उड़ाने में कामयाबी मिली है। चीन की एक एयरलाइन ने खाद्य तेल से चलने वाले विमान की पहली वाणिज्यिक उड़ान संचालित की है। इस विमान में ईधन के रूप में इस्तेमाल किया गया बायोफ्यूल, अपशिष्ट खाद्य तेल से बनाया गया है।