चीन: मुस्लिमों को ऑनलाइन निशाना बनाने वाले व्यक्ति को जेल की सजा

पेइचिंग
चीन की एक अदालत ने इस्लाम और मुसलमानों पर ऑनलाइन प्रहार करने पर एक व्यक्ति को ढाई वर्ष जेल की सजा सुनाई है। दोषी व्यक्ति हान समुदाय का है। लियानिंग प्रांत के शेनयांग में हेपिंग जिला पीपल्स कोर्ट ने अपने फैसले में व्यक्ति पर जातीय घृणा फैलाने का आरोप लगाया। उसने एक वेबसाइट और ऑनलाइन समूह बनाया और अप्रैल 2009 से जून 2016 के बीच मुस्लिमों के खिलाफ तस्वीरें और लेख डाले।

सरकारी ग्लोबल टाइम्स ने आज खबर दी कि कई मुस्लिमों ने ली की शिकायत स्थानीय अधिकारियों से की। नवंबर में सुनाए गए फैसले में कहा गया कि ली के व्यवहार ने जातीय समानता के सिद्धांत का उल्लंघन किया और समाज में नकारात्मकता फैलाइ।

फैसले में कहा गया है कि जातीय नफरत फैलाने के लिए ली को सितंबर 2009 में हिरासत में लिया गया था लेकिन बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। बहरहाल, जून 2016 में उसी आरोप में उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें