चीन: बैंकों के एटीएम ने नकारा माओ के फोटो वाला 100 युआन का नया नोट
|बीजिंग। चीन ने गुरुवार को 100 युआन का नया नोट जारी किया है। यह हाई सिक्युरिटी फीचर्स से लैस है। लेकिन न तो इसे वहां के सुपरमार्केट वाले स्वीकार रहे हैं ना ही एटीएम मशीनें। वजह यह है कि एटीएम मशीनों के साॅफ्टवेयर को नए नोट के सिक्युरिटी फीचर्स के हिसाब से अपडेट नहीं किया गया है। चीन सरकार का दावा है कि इस नोट में नई जालसाजी विरोधक तकनीक इस्तेमाल की गई है ताकि आम लोगों के साथ मशीनें भी ज्यादा अासानी से नकली-असली नोट की पहचान कर सकें।लाल रंग के इस नए नोट पर कम्युनिस्ट चीन के संस्थापक माओत्से तुंग का पोट्रेट है। 100 युआन के इस नोट का मूल्य 16 डॉलर (करीब 1,057.6 रुपए) के बराबर है। यह चीन में उपलब्ध सबसे बड़ा नोट है।गुरुवार को चलन में आने के बाद जब लोगों ने इसे एटीएम में जमा करने की कोशिश की तो कुछ बैंकों के एटीएम ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया।