चीन ने बनाया सबसे ऊंचा प्योरिफायर, दिखने लगा असर

पेइचिंग
चीन कई सालों से जहां स्मॉग की समस्या से जूझ रहा है वहीं अब इसने इससे लड़ने के लिए कुछ नया हथियार इजाद किया है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, चीन ने इसने एक प्रयोग के रूप में एयर प्योरिफायर बनाया है। माना जा रहा है कियह विश्व का सबसे ऊंचा प्योरिफायर है जिसकी ऊंचाई कोई 330 फुट है।

लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या वाकई में कोई आश्चर्यजनक काम कर रहा है। बताया जा रहा है जियान स्थित 100 मीटर ऊंचे टावर पर इस प्योरिफायर का सकारात्मक असर हुआ है।

चाइनीज अकैडमी ऑफ साइंसेज स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ अर्थ इन्वाइरनमेंट इस टावर पर टेस्ट कर रहा है। मुख्य शोधकर्ता ने पाया कि पिछले कुछ महीनों में 10 वर्ग किलोमीटर के दायरे में वायु की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। शोधकर्ता ने बताया कि प्योरिफायर को शुरू करने के बाद से टावर में एक करोड़ क्यूबिक मीटर ज्यादा स्वच्छ हवा मौजूद है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें