चीन ने कहा-भारत की NSG मेंबरशिप पर अभी चर्चा नहीं; जिनपिंग से मिल सकते हैं मोदी
|बीजिंग. न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (NSG) में भारत की मेंबरशिप को लेकर चीन ने एक बार बयान दिया है। सोमवार को चीन के विदेश मंत्रालय की स्पोक्सपर्सन हुआ चुयिंग ने कहा कि इस हफ्ते के आखिर में सिओल की मीटिंग में भारत को एनएसजी मेंबरशिप देने का कोई एजेंडा शामिल नहीं है। बता दें कि एक दिन पहले ही सुषमा स्वराज ने कहा था कि चीन भारत के खिलाफ नहीं है, बल्कि उसे कुछ एतराज है। इस बीच, 24 जून को होने वाली एनएसजी की मेन मीटिंग से पहले मोदी ताशकंद में चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग से मुलाकात कर सकते हैं। वहां शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन की मीटिंग है। चीन ने कहा- सब राजी नहीं हैं… – शुरू से ही चीन एनएसजी में भारत की एंट्री का विरोध कर रहा है। – चीन का कहना है कि बिना न्यूक्लियर नॉन-प्रोलिफिरेशन ट्रीटी (NPT) पर साइन किए किसी को भी 48 देशों वाले इस ग्रुप में एंट्री नहीं दे सकते। – चीन ने कहा, ''एनएसजी मेंबर अभी भी डिवाइडेड हैं। अभी किसी देश की एंट्री को लेकर बात करने का मेच्योर टाइम नहीं है।'' – बता दें कि बीते कुछ दिनों के भीतर अमेरिका, मेक्सिको, रूस और ब्रिटेन समेत कई…