चीन के युद्धपोत के हिस्से से सदी पुराने मानव अवशेष मिले

पेइचिंग
चीन और जापान के बीच 121 वर्ष पहले हुए युद्ध के दौरान जापानी नौसेना द्वारा डुबोए गए एक युद्धपोत से शवों के कम से कम सात अवशेष मिले हैं। माना जा रहा है कि ये अवशेष चीनी नौसेना कर्मियों के हैं।

सांस्कृतिक धरोहर राज्य प्रशासन की ओर से संचालित खोज अभियान के प्रमुख झोउ चुनशुई ने कहा, ‘हमारा मानना है कि अवशेष युद्धपोत पर सवार अधिकारियों और सैन्यकर्मियों के हैं।’ झियुआन युद्धपोत का पेटा करीब 50 मीटर लंबा है। इसका पता पूर्वोत्तर चीन में डानडोंग बंदरगाह से 10 समुद्री मील दक्षिणपश्चिम दिशा में चला है।

झोउ ने कहा कि पोत के 100 से अधिक हिस्से और नौसैनिकों के सामान भी मिले हैं। शिन्हुआ ने झोउ के हवाले से कहा, ‘हम उन चीजों का अध्ययन करेंगे और यह पता लगाने का प्रयास करेंगे कि एक सदी से अधिक समय पहले समुद्र में जीवन कैसा था।’ युद्धपोत पर कुल 252 अधिकारी एवं नौसैनिक तैनात थे। उसमें से मात्र सात जीवित बचे थे।

इस स्टोरी को इंग्लिश में पढ़ेंः Century-old human remains found from Chinese warship wreckage

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times