चीन के किंडरगार्डन में धमाका, 7 की मौत
|पेइचिंग
पश्चिमी चीन के एक किंडरगार्डन के प्रवेश द्वार पर हुए धमाके में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 59 अन्य घायल हुए हैं। चीन की सरकारी मीडिया की खबर के अनुसार धमाका गुरुवार को जियांगसू प्रांत के फेंगजियांग में शाम 4.50 मिनट पर हुआ। चीन के सरकारी समाचार पत्र पीपल्स डेली पर पोस्ट एक विडियो में किंडरगार्डन की गेट पर कई लोग बेसुध पड़े हुए हैं। उनके जूते और अन्य सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है। जमीन पर काफी खून भी पसरा है।
पश्चिमी चीन के एक किंडरगार्डन के प्रवेश द्वार पर हुए धमाके में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 59 अन्य घायल हुए हैं। चीन की सरकारी मीडिया की खबर के अनुसार धमाका गुरुवार को जियांगसू प्रांत के फेंगजियांग में शाम 4.50 मिनट पर हुआ। चीन के सरकारी समाचार पत्र पीपल्स डेली पर पोस्ट एक विडियो में किंडरगार्डन की गेट पर कई लोग बेसुध पड़े हुए हैं। उनके जूते और अन्य सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है। जमीन पर काफी खून भी पसरा है।
विडियो में ऐम्बुलेंस आते दिखाई दे रहा है और लोगों को वहां से ले जाया जा रहा है। हालांकि धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बता दें कि पड़ोसियों से ईर्ष्या के कारण चीन में किंडरगार्डन पर पहले भी हमले हुए हैं। फिलहाल इस हमले के बाद कई स्कूलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चीन में पटाखों पर कड़ा नियंत्रण है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।