चीन की सभी मस्जिदों को राष्ट्रध्वज फहराना चाहिए: चाइना इस्लामिक असोसिएशन
|चीन के एक सरकारी इस्लामी संगठन ने कहा है कि देश की सभी मस्जिदों को राष्ट्रध्वज फहराना चाहिए। उसने साथ ही कहा है कि ‘राष्ट्र के सिद्धांत’ को बेहतर तरीके से समझने और ‘देशभक्ति की भावना’ को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें चीन का संविधान और समाजवाद के मूल विचारों का अध्ययन करना चाहिए।
चीन के विशेषज्ञों ने चाइना इस्लामिक असोसिएशन की इस पहल की सराहना की है। चाइना इस्लामिक असोसिएशन ने अपनी वेबसाइट पर एक पत्र का प्रकाशन किया है। उसमें संगठन ने देशभर के इस्लामी संगठनों और मस्जिदों को प्रमुख स्थान पर हर समय राष्ट्रध्वज लगाए रहने का आग्रह किया है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबकि पत्र में कहा गया है कि ऐसे संगठनों और मस्जिदों को चीन का संविधान, समाजवाद के मूल सिद्धांतों और चीन की पारंपरिक संस्कृति का भी अध्ययन करना चाहिए।
चीन में धर्म को लेकर पिछले महीने प्रकाशित हुए आधिकारिक श्वेत पत्र के मुताबिक चीन में करीब 2 करोड़ मुस्लिम हैं जिनमें ज्यादातर जिनजियांग के उइगर मुस्लिम हैं। चीन में करीब 35,000 मस्जिदें हैं। प्राकृतिक संसाधनों के मामले में समृद्ध जिनजियांग प्रांत में ही करीब एक करोड़ से ज्यादा उइगर मुस्लिम रहते हैं। यहां पिछले कुछ सालों से अशांति है। जिनजियांग में हिंसा के लिए चीन ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ETIM) के अलगाववादियों को जिम्मेदार ठहराता है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।