चीता और चेतक हेलीकाप्टर को हटाना चाहती है सेना, 200 स्वदेशी LCH-LUH खरीदने की बना रही योजना: जनरल पांडेय
|थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय ने कहा कि सेना 200 स्वदेशी एलसीएच व एलयूएच खरीदने की योजना बना रही है। उन्होंने एयरो इंडिया शो से इतर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुराने पड़ चुके चीता और चेतक हेलीकाप्टरों को सेना हटाना चाहती है।