चिड़ियाघर बुलाकर सीक्रेट डॉक्युमेंट्स का लेन-देन करता था PAK अफसर, ISI को भेजता था फोर्स मूवमेंट की डिटेल; बनवा रखा था आधार

नई दिल्ली. देश में पाकिस्तान के एक बड़े जासूसी रैकेट का खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस ने पाक हाई कमीशन के वीजा सेक्शन में काम करने वाले अफसर महमूद अख्तर को चिड़ियाघर से रंगे हाथ पकड़ा। साथ ही, दो भारतीय भी अरेस्ट किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि पाक का यह डिप्लोमैट पाकिस्तानी आर्मी में रह चुका है और आईएसआई के लिए काम करता है। वो जू, होटल, पार्क जैसे पब्लिक प्लेस पर अपने इन्फॉर्मर को बुलाकर फोर्स के मूवमेंट की जानकारी लेता था। उसके पास से फर्जी आधार कार्ड भी मिला है, जो उसने चांदनी चौक के एक ऐड्रेस पर बनवा रखा था। ऐसे जासूसी का प्लान बनाती है ISI, पढ़ें पूरी डिटेल…   #कब से हो रही थी जासूसी? – डेढ़ साल से पाकिस्तानी हाई कमीशन से यह जासूसी हो रही थी। – दिल्ली पुलिस 6 महीने से हर मूवमेंट को ट्रेस कर रही थी।   #कैसे होती थी जासूसी? – पाक हाई कमीशन के वीजा सेक्शन में काम करने वाला अख्तर वीजा एप्लिकेशन के लिए आने वालों को फंसाता था। – गरीब और बेहद जरूरतमंदों को पैसे का लालच देकर ISI के लिए काम करने को कहता था। – भारतीय जासूसों को रिक्रूट कर फोर्स के मूवमेंट की…

bhaskar