चार बार सूखा पड़ने के बावजूद भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था: सुब्रमण्यन
|वैश्विक मांग में कमी तथा चार बार सूखा पड़ने के बावजूद भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है।मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने नए साल के पहले दिन शुक्रवार को यह बात कही।
कई बार ट्वीट कर सुब्रमण्यन ने कहा कि पूंजी और कृषि में खर्च की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, केंद्र और राज्य स्तर पर राजकोषीय स्थिति मजबूत हुई है तथा इनडायरेक्ट टैक्स एफिशंसी सुधरी है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘वैश्विक स्तर पर मांग में कमी तथा चार सूखों के बाद भी भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है।’
1/3 Commentary on Mid-Year Economic Analysis has focused on challenges. But missed 4 major govt. successes (pp. 2-5) @PMOindia @FINMINIndia
— arvind subramanian (@arvindsubraman) January 1, 2016
2/3 A. Improvement in quality of spending toward capital & agri. B. Fisc consolidation at central & state levels @PMOIndia @FinMinIndia
— arvind subramanian (@arvindsubraman) January 1, 2016
3/3 C. Imprvmnt in indirect tax efficiency; D. Despite declining global demand & 4 droughts, fastest growing economy @PMOindia @FinMinIndia
— arvind subramanian (@arvindsubraman) January 1, 2016
भारत ने 2015 में दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले दिन में कांग्रेस ने आर्थिक मोर्चे पर सरकार की विफलता के लिए उसे आड़े हाथ लिया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने इससे पहले एक संवाददाता सम्मेलन में अर्थव्यवस्था की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वर्ष 2015-16 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि 7 से 7.3 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी जो कि इससे पिछले साल के बराबर अथवा उससे कम होगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business