‘चाय को एक चाय बेचने वाले से बेहतर कौन जानता है’, असम में बोले पीएम- ‘पूर्वोत्तर ने मुझे अपना ब्रांड एम्बेस्डर चुना’
|PM Modi News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के दौरे पर रहें। असम में पीएम मोदी ने झुमोर बिनंदिनी में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर ने मुझे अपना ब्रांड एम्बेस्डर चुना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पर असम का परंपरागत वाद्ययंत्र ढूमसा भी बजाया। पीएम मोदी का स्वागत असम के सीए हिमंत बिस्वा सरमा ने किया।