चंदेरी पेपर घोटाला नया नहीं है: पीएनबी
|पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने शनिवार को स्पष्ट किया कि चंदेरी पेपर्स ऐंड अलाइड प्रॉडक्ट्स से संबंधित 9.10 करोड़ रुपये के घोटाले का मामला नया नहीं है। बैंक का कहना है कि इस फ्रॉड के बारे में जांच एजेंसियों की पहले ही जानकारी दे दी गई थी।
बैंक ने कहा, ‘ यह मामला नया नहीं है। चंदेरी पेपर ऐंड अलाइड प्रॉडक्ट्स के खाते में अनाधिकृत रूप से लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) जारी करने के मामले को पहले ही घोटाला (फ्रॉड) घोषित किया जा चुका है। इस घोटाले के बारे में 13 फरवरी 2018 को आरबीआई को सूचित किया गया था और उसी दिन सीबीआई के समक्ष मामला दर्ज करा दिया गया था, जिसे 9 मार्च 2018 को दर्ज किया गया है।’
इससे पहले सीबीआई ने पीएनबी घोटाले में गिरफ्तार के पूर्व उप प्रबंधक गोकुलनाथ शेट्ठी के खिलाफ चंदेरी पेपर्स को 9.10 करोड़ रुपये के लेटर ऑफ अंडटेकिंग जारी करने के आरोप में एक और मामला दर्ज कर किया था। गौरतलब है कि बैंकिंग फ्रॉड का यह केस मुंबई में पीएनबी के उसी ब्रांच से जुड़ा है, जिसके कर्मचारियों पर नीरव मोदी के केस में धोखाधड़ी के आरोप हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times