‘घुटनों तक कीचड़, पूरी तरह से ढही सुरंग’, SDRF ने कहा- अंदर जाने का कोई विकल्प नहीं
|तेलंगाना सुरंग हादसे में बचाव अभियान में जुटी टीम को बड़ा झटका लगा है। सुरंग पूरी तरह से ढह चुकी है। घुटनों तक कीचड़ भरा है। इस वजह से सुरंग के अंदर जाना बेहद मुश्किल हो रहा है। अब बचाव टीम अन्य विकल्प की तलाश में जुटी है। उधर भारतीय सेना ने अपने इंजीनियर टास्क फोर्स को भी अलर्ट रखा है।