घाटे से उबरी एअर इंडिया, दिसंबर में 14.6 करोड़ रुपये मुनाफा
|यात्री परिवहन और माल ढुलाई से आय में अच्छी वृद्धि के बल पर एअर इंडिया घाटे से उबर गई है…
यात्री परिवहन और माल ढुलाई से आय में अच्छी वृद्धि के बल पर एअर इंडिया घाटे से उबर गई है। दिसंबर में कंपनी ने 14.6 करोड रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि दिसंबर 2014 के दौरान कंपनी की कुल आय 6.5 प्रतिशत बढ़कर 2,070 करोड रुपये पहुंच गई, जो दिसंबर 2013 में 1,944 करोड़ रुपये थी। उन्होंने कहा, ‘एअर इंडिया को वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान यात्री परिवहन से 16,500 करोड़ रुपये आय होने का अनुमान है, जबकि कुल आय करीब 21,500 करोड़ रुपये रह सकती है। हमारी सहयोगी कंपनियों को मिला लें तो कुल आय 25,000 करोड़ रुपये का स्तर छू जाने की संभावना है।’
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business