घाटी में हिंसा-तनाव के बीच 800 कश्मीरी यूथ्स ने दिया आर्मी का एंट्रेंस टेस्ट
|श्रीनगर. आतंकी सब्जार अहमद भट के एनकाउंटर के बाद कश्मीर घाटी में जारी हिंसा के बीच रविवार को सेना का कॉमन एंट्रेंस एग्जाम हुआ। इसमें करीब 800 कश्मीरी यूथ शामिल हुए। यह एग्जाम के कमीशंड ऑफिसर और अन्य रैंक के लिए हुआ। 815 में से 16 कैंडिडेट्स रिटन एग्जाम में नहीं पहुंचे… – सेना के एक ऑफिसर ने बताया, "तमाम गुटों के बंद के आह्वान को नजरअंदाज करते हुए 799 कैंडिडेट्स पट्टन और श्रीनगर में हुए कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हुए। " – उन्होंने कहा कि फिजिकल और मेडिकल टेस्ट पास कर चुके 815 में से 16 कैंडिडेट्स रिटन एग्जाम में नहीं पहुंचे। – ऑफिसर ने कहा, "यह साफतौर बताता है कि सुनहरे भविष्य के लिए बंद हो खारिज किया गया।" कश्मीर में कर्फ्यू जैसे हालात – सब्जार भट की मौत के बाद घाटी में तनाव का माहौल है। ऐसे में लॉ एंड आॅर्डर बनाए रखने के लिए एडमिनिस्ट्रेशन ने कश्मीर में रविवार को कर्फ्यू जैसी बंदिशों लगाईं। – बता दें कि हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर सब्जार का शनिवार को सेना ने एनकाउंटर किया था। 24 घंटे में आर्मी ने 10 आतंकी मार गिराए – जम्मू-कश्मीर…