ग्लोबल मेक इन इंडिया रक्षा कार्यक्रम के तहत देश में ही बनेंगे विदेशी कंपनियों के लड़ाकू विमान, सरकार का रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर जोर
|पिछले दिनों 114 मल्टी रोल लड़ाकू विमान के निर्माण के लिए टेंडर दिया गया था। अब वायुसेना का जोर है कि इन विमानों का निर्माण बाय ग्लोबल मेक इन इंडिया रूट से हो। इन एमआरएफए विमान शामिल होने के बाद उत्तरी और पश्चिमी मोर्चे पर भारत की ताकत और बढ़ेगी।