ग्रेनो में भी बढ़ी रौनक

एक संवाददाता, ग्रेटर नोएडा

ग्रेनो के प्रमुख देवी मंदिरों की भव्य और आकर्षक सजावट की गई। सेक्टर अल्फ़ा-2, जगत फ़ार्म, बीटा-1 सहित अन्य मार्केट में बाजार सजने लगे हैं। अल्फा-2 मार्केट में राधारानी किराना स्टोर के दुकानदार विवेक कुमार ने बताया कि चैत्र नवरात्र को लेकर बाजारों में महिलाएं देवी मां की पोशाक, चुनरी और पूजा के सामान की खरीदारी कर रही हैं। फल विक्रेता अजय कुमार ने बताया कि नवरात्र के कारण ही फल महंगे हो गए। केला 40 से 60 रुपये दर्जन, सेब 100 से बढ़कर 120 रुपये प्रति किलो, संतरा 40 के स्थान पर 50 और अंगूर 80 से 100, पपीता 30 से बढ़कर 40 रुपये, अनार 120 से 130 रुपये प्रति किलो की दर से बिकने लगा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर