ग्रेटर नोएडा में बनेगी हवाई पट्टी
|ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में देश की ऐसी पहली हवाई पट्टी होगी, जहां प्लेन के मेंटनेंस, रिपेयर और ऑपरेशन की सुविधा होगी। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के पास यमुना एक्सप्रेस-के निकट इसके लिए जमीन चिह्नित कर ली है। यहां से कमर्शल छोटे प्लेन लैंड और टेक ऑफ कर सकेंगे। यहां से एयर एंबुलेंस का भी ऑपरेशन हो सकेगा। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी हवाई पट्टी के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करा रही है।
जेवर इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर केंद्र और प्रदेश सरकार के बीच राजनीतिक उठापटक के बीच ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने ऐसी हवाई पट्टी बनाने का फैसला किया है जहां से छोटे प्लेन उड़ान भर सकें और उतर सकें। यहां से 30-35 सीटर प्लेन टेक ऑफ और लैंड करेंगे। अथॉरिटी का दावा है कि यह देश की पहली ऐसी हवाई पट्टी होगी, जहां से न सिर्फ प्लेन का ऑपरेशन बल्कि उसके मेंटनेंस और रिपेयरिंग की भी फैसिलिटी होगी। अभी ऐसी फैसलिटी देश के कई हवाई अड्डों पर भी नहीं है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की जीएम प्रोजेक्ट नीलू सहगल ने बताया कि गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के पास इसके लिए जमीन चिह्नित की गई है।
जेवर इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर केंद्र और प्रदेश सरकार के बीच राजनीतिक उठापटक के बीच ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने ऐसी हवाई पट्टी बनाने का फैसला किया है जहां से छोटे प्लेन उड़ान भर सकें और उतर सकें। यहां से 30-35 सीटर प्लेन टेक ऑफ और लैंड करेंगे। अथॉरिटी का दावा है कि यह देश की पहली ऐसी हवाई पट्टी होगी, जहां से न सिर्फ प्लेन का ऑपरेशन बल्कि उसके मेंटनेंस और रिपेयरिंग की भी फैसिलिटी होगी। अभी ऐसी फैसलिटी देश के कई हवाई अड्डों पर भी नहीं है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की जीएम प्रोजेक्ट नीलू सहगल ने बताया कि गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के पास इसके लिए जमीन चिह्नित की गई है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार