ग्रीस के आइलैंड के पास समुद्र में चार शरणार्थी डूबे

(फाइल फोटो)   एथेन्स। ग्रीस के एक आइलैंड के पास समुद्र में रबर की बोट डूबने से चार शरणार्थियों की मौत हो गई। इनमें एक महिला और तीन बच्चे शामिल थे, जबकि एक शरणार्थी बच्चा लापता बताया जा रहा है। ग्रीस कोस्ट गार्ड्स ने यह जानकारी दी।    रिपोर्ट के मुताबिक, कोस्ट गार्ड्स ने बोट डूबने के बाद 13 शरणार्थियों को बचा लिया। कोस्ट गार्ड्स लापता बच्चे की तलाश कर रहे हैं। सीरिया, अफगानिस्तान और इराक के शरणार्थी तुर्की के पास अर्गियन समुद्र पार करके यूरोपीय देशों में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। इस साल ग्रीस में चार लाख शरणार्थी आए।

bhaskar