‘गौती भैया खुद से ज्यादा दूसरों के बारे में सोचते हैं’, Gautam Gambhir के सपोर्ट में आए उनके चेले; दिया मुंह तोड़ जवाब

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-5 में भारतीय टीम का प्रदर्शन शर्मनाक रहा। ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपने घर में भारत को 3-1 से मात दी। इससे पहले न्‍यूजीलैड टीम ने भारत का दौरा किया था। इस दौरान कीवी टीम ने पहली बार भारत को क्‍लीन स्‍वीप किया था। लगातार हार के चलते भारतीय टीम WTC फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी है। ऐसे में कोच गौतम गंभीर की आलोचना हो रही।

Jagran Hindi News – cricket:apni-baat