गोवा के स्थानीय लोगों ने रूसी थिएटर के आर्टिस्ट को समझा ‘काला जादू’ करने वाला समूह, नाटक के मंचन को रुकवाया
|रूस की नागरिक ओल्गा माखनोवेत्सकी और बेलारूस के नागरिक मिकोला द्रेनिच ने खुद को थिएटर कलाकार और रशियन स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स से स्नातक बताया है।उन्होंने पणजी में घटना को लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने प्रस्तुति से पहले स्थानीय पंचायत को सूचित कर दिया था।