गोवा का खाना दिल्ली से ज्यादा अच्छा: वोट डालकर बोले पर्रिकर; पंजाब में भी वोटिंग शुरू
|नई दिल्ली. पांच राज्यों में 36 दिनों तक चलने वाले इलेक्शन की शुरुआत आज पंजाब और गोवा से हो रही है। शनिवार सुबह 7 बजे गोवा में 40 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई। पंजाब की 117 सीटों के लिए 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई। 10 साल से सरकार चला रही अकाली-बीजेपी और विपक्ष में मौजूद कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने से पंजाब में पहली बार त्रिकोणीय मुकाबला है। 5 बार सीएम रह चुके प्रकाश सिंह बादल का लंबी में मुकाबला आखिरी बार चुनाव लड़ने का एलान कर चुके कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट अमरिंदर सिंह से है। अमरिंदर पटियाला से भी चुनाव लड़ रहे हैं। मुझे गोवा का खाना अच्छा लगता है… – पर्रिकर ने कहा, "रिपोर्ट्स बताती हैं कि गोवा में इस बार जबर्दस्त वोटिंग होगी। ये पिछले बार के 84% के रिकॉर्ड को क्रॉस कर जाएगी। बीजेपी को दो तिहाई मेजोरिटी से जीत हासिल होगी।" – गोवा का सीएम बनने के सवाल पर पर्रिकर बोले- "मुझे दिल्ली से ज्यादा गोवा का खाना अच्छा लगता है। अब इसका आप कोई भी मतलब निकाल लीजिए।" पंजाब की लंबी सबसे हॉट सीट – पंजाब में लंबी विधानसभा सीट के लिए बड़े…