गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स : लेडी गागा और लियोनार्डो के ‘बीच’ जो हुआ, वह सोशल मीडिया को भी गुदगुदा गया
|ग्लोडन ग्लोब अवॉर्ड्स के मौके पर लियोनार्डो डीकैप्रियो और लेडी गागा के बीच चंद सेकंड के लिए जो कुछ हुआ, वह चर्चा का विषय बन गया। लियो के लिए भले ही ‘ऊप्स मोमेंट’ जैसा हो लेकिन निश्चित तौर पर उनके चेहरे के हाव भाव ऐसे थे कि सोशल मीडिया पर वे चंद सेंकड वायरल हो गए।