गोल्डन केला अवॉर्ड्स की दौड़ में सबसे आगे ‘हमशकल्स’
|इस बार 7वें गोल्डन केला अवॉर्ड मेेें साजिद खान की फिल्म ‘हमशकल्स’ 5 नॉमिनेशन्स के साथ सबसे आगे है। इस फिल्म को ‘सबसे बेकार फिल्म’, सैफ अली खान के लिए ‘सबसे बेकार एक्टर’, ‘सबसे बेकार निर्देशक’, ‘सबसे घटिया लिरिक्स’ और ‘बावरा हो गया है के’ कैटेगरी में शामिल किया गया