गोरखपुर में बारिश से मौसम खुशगवार, गर्मी से मिली राहत, किसानों के चेहरे खिले

गोरखपुर
गोरखपुर में बारिश से मौसम खुशगवार हो गया है। गोरखपुर के साथ मंडल के अन्य जिलों में भी झमाझम बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। देवरिया, कुशीनगर में रविवार सुबह से ही बारिश के मौसम ने लोगों के चेहरे खिला दिए। मॉनसून की बारिश ने किसानों को बड़ी राहत दी है।

रविवार सुबह गोरखपुर में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया। इससे इन इलाकों में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ ही घंटों की बारिश में शहर की कई सड़कें पानी से लबालब दिखीं। इस कारण से जहां जाम की स्थिति बनी रही वहीं लोगों को आने जाने में भी काफी दिक्कतें हुईं।

उधर, मौसम विभाग ने 3 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों के सामने अब बड़ी चुनौती आने वाले दिनों में शहर में बारिश के पानी के जमाव को रोकना है। उधर, जिला आपदा विभाग ने मौसम विभाग की संभावना के साथ ही संबंधित विभागों को पत्र जारी कर अलर्ट जारी कर दिया है। सभी अधिकारियों को पुख्ता तैयारी रखने के लिए कहा गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर