गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में 30 की मौत, मचा कोहराम
|अनूप, गोरखपुर
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्षेत्र गोरखपुर में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शहर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन खत्म होने के कारण 30 बच्चों की मौत की खबर आ रही है। हालांकि मृतकों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। कुछ रिपोर्ट्स में मृतकों की संख्या कम भी बताई जा रही है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्षेत्र गोरखपुर में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शहर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन खत्म होने के कारण 30 बच्चों की मौत की खबर आ रही है। हालांकि मृतकों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। कुछ रिपोर्ट्स में मृतकों की संख्या कम भी बताई जा रही है।
उधर गोरखपुर के डीएम राजीव रौतेला के अनुसार मरने वालों की संख्या 30 है। पहले 22 बच्चों के मरने की खबर थी। खबरों के मुताबिक 69 लाख रुपये का भुगतान नहीं होने के कारण ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली एक फर्म ने अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई ठप कर दी थी। फर्म ने गुरुवार शाम को अस्पताल में लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई ठप कर दी थी। बीआरडी अस्पताल में दो साल पहले लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया था। इसके जरिए इंसेफलाइटिस वार्ड सहित सैकड़ों मरीजों को पाइप के जरिए ऑक्सीजन दी जाती थी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News, उत्तर प्रदेश न्यूज़, Latest UP News in Hindi, यूपी समाचार