गोबरधन योजना के प्लांटों से निकलने वाली खाद पर मिलेगी केंद्रीय सहायता, प्रति टन पर 1500 रुपये देने का प्रस्ताव
|गोबरधन योजना के तहत अब तक आठ संबंधित मंत्रालयों और विभागों की ओर से 817 बायोगैस प्लांट तैयार हो चुके हैं और 404 निर्माणाधीन हैं। सरकार की कोशिश इन प्लांटों से उत्पादित खाद को किसानों को रियायती दर पर उपलब्ध कराना है ताकि वे गैर रासायनिक खादों के इस्तेमाल के लिए आगे आएं। बायो गैस और सीबीजी प्लांटों को केंद्रीय सहायता देने का कदम अहम है।