गेल ने T-20 में ठोके 151 रन, फिर भी हारी टीम

टॉन्टन

क्रिस गेल ने टी-20 क्रिकेट में एक और धमाकेदार पारी खेली है। नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट टूर्नमेंट के दौरान समरसेट के लिए गेल ने महज 62 गेंदों पर 151 रनों की जोरदार पारी खेली, हालांकि गेल की इस जबर्दस्त पारी के बावजूद भी समरसेट की टीम 3 रन से मैच हार गई। जीत के लिए मिले 228 रन के टारगेट के जवाब में गेल की धमाकेदारी पारी की मदद से समरसेट ने 20 ओवर में 7 विकेट पक 224 रन बनाए।

केंट के खिलाफ जीत के लिए आखिरी ओवर में गेल की टीम समरसेट को 17 रन चाहिए थे लेकिन गेल के 1 छक्के और 1 चौका लगाने के बावजूद समरसेट की टीम 13 रन ही बना सकी और 3 रन से मैच गंवा बैठी।

केंट ने समरसेट को जीत के लिए 20 ओवर में 228 रनों की विशाल लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में समरसेट की शुरुआत खराब रही और 22 रन पर उसने दो विकेट गंवा दिए लेकिन इसके बाद गेल ने जेम्स हिलड्रेथ के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 113 रन जोड़ते हुए समरसेट को मुश्किल से उबार लिया।

गेल ने जब 6 चौके और 10 छक्कों की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की तो समरसेट को 36 गेंदों पर 83 रन चाहिए थे लेकिन गेल ने अपनी जोरदार बैटिंग से समरसेट को जीत के करीब पहुंचा दिया। गेल आखिर में 62 गेंदों में 10 चौकों और 15 छक्कों की मदद से 151 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

इससे पहले केंट ने सैम नॉर्थईस्ट की 58 गेंदों में 114 रनों की तूफानी पारी और डेनियल बेल की 31 गेंदों पर 51 रनों की पारी की मदद से 20 ओवरों में 7 विकेट पर 227 रन बनाए थे।

गेल ने दो दिन पहले ही समरसेट के लिए अपना डेब्यू करते हुए 92 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए उसे एसेसेक्स पर 3 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times