गूगल ने तालिबान उग्रवादियों के बनाए ऐप को प्ले स्टोर से दो दिन बाद हटाया

दुनिया भर में प्रसिद्ध इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने नफरत फैलाने वाले भाषण पर अपनी चिंताओं को लेकर तालिबान उग्रवादियों द्वारा बनाए गए एप को हटा लिया है। ‘पश्तो अफगान न्यूज – अलीमारा’ नामक इस ऐप को शुरुआत में प्ले स्टोर पर स्वीकार कर लिया गया था।

RSS Feeds | World | NDTVKhabar.com