गुवाहाटी में ‘श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ’ का होगा आयोजन, वाराणसी से विद्वान पुरोहितों का भी होगा आगमन
|असम के गुवाहाटी में देश के वरिष्ठ संत स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी के सानिध्य में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन होगा। ये आयोजन आगामी 2 अप्रैल से 6 अप्रैल तक होगा। इस महायज्ञ में वाराणसी से विद्वान पुरोहितों का आगमन हो रहा है जो महायज्ञ को संपन्न कराएंगे। यह महायज्ञ देश के प्रगति विश्व शांति और लोक कल्याण के ध्येय से आयोजित है।