गुजरात से 52 साल में 86 जवान शहीद, अखिलेश ने उठाया था सवाल
|अहमदाबाद. अखिलेश यादव ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि बीजेपी शहीदों और देशभक्ति पर सियासत करती है। उन्होंने कहा था कि सीमा पर जो भी जवान शहीद हो रहे हैं, वो यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और दक्षिण भारत के ही हैं। उनमें से कोई भी गुजरात का क्यों नहीं होता?” DainikBhaskar.com आपको बता रहा है कि 1965 के बाद गुजरात से 86 जवानों ने देश के लिए जान दी है। 2017 में 2 जवान शहीद हुए… – गुजरात सरकार के मुताबिक, 1965 से अब तक कुल 86 जवान शहीद हुए हैं। इनमें आर्मी, नेवी, एयरफोर्स के 56, बीएसएफ के 13 और सीआरपीएफ के 17 जवान शामिल हैं। इनमें से 50 कारगिल जंग के बाद शहीद हुए। – 2017 में गुजरात के रहने वाले 2 जवान शहीद हुए। ये दोनों आर्मी से थे। देवाभाई परमार भावनगर से वहीं, गोपाल सिंह भदौरिया अहमदाबाद से थे। – 2016 में गांधीनगर के जितेंद्र कुमार नायक शहीद हुए थे। उन्होंने 7 मार्च 2016 को शहादत दी थी। इसके अलावा, 2015 में भी बनासकांठा के खानाभाई पटेल शहीद हो गए थे। शहीदों की लिस्ट: शहीद आर्मी BSF CRPF कारगिल जंग के पहले 32 1 3 कारगिल जंग के बाद 24 12 14 2017 तक 56 13 17 क्या कहा था अखिलेश ने -…