गुजरात में मोदी से मिलने की कोशिश कर रही महिला सरपंच को सिक्युरिटी ने रोका

अहमदाबाद.  नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। बुधवार को वे 6 हजार महिला सरपंचों के सम्मेलन में शामिल हुए। प्रोग्राम के दौरान उत्तर प्रदेश की एक महिला सरपंच ने प्राइम मिनिस्टर से मिलने की कोशिश की। लेकिन, मोदी की सिक्युरिटी में लगे जवानों ने उसे रोक दिया। इस वजह से प्रोग्राम में कुछ देर के लिए दिक्कत भी आई। इस प्रोग्राम में मोदी ने कहा, "जिस गांव में महिला सरपंच हो, वहां भ्रूण हत्या नहीं होनी चाहिए। गांव में बेटे पढ़ते हैं, वैसे ही बेटियों को मिले। इसके लिए बजट की जरूरत नहीं है।" मोदी से ना मिल पाने पर महिला सरपंच ने क्या कहा…     – शालिनी राजपूत नाम की एक महिला सरपंच ने कहा- मैं गौतम बुद्ध नगर के एक गांव की सरपंच हूं। पीएम को अपने काम में आने वाली दिक्कतों के बारे में बताना चाहती थी।    प्रोग्राम में मोदी ने क्या कहा? – मोदी ने कहा, "जिसको जिंदगी का मकसद पता चल जाता है, वो चुनौतियों से मुकाबला करके अपने मकसद को पूरा होने तक बैठते नहीं है।" – "हो सकता है कि कुछ लोगों को सरपंच बनने में तकलीफ न हुई हो। पहले सरपंचों की मीटिंग हुआ करती…

bhaskar