गुजरात क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में ED का एक्शन, दिव्येश दर्जी समेत अन्य की 433 करोड़ की संपत्ति कुर्क की
|ईडी ने गुजरात में क्रिप्टो करेंसी घोटाले में संलिप्तता के लिए यूके स्थित क्रिप्टो कंपनी बिटकनेक्ट के एशिया प्रमुख दिव्येश दर्जी और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 433 करोड़ की संपत्ति जब्त की। ईडी ने कहा कि जब्त की गई संपत्तियां संबंधित व्यक्तियों द्वारा उनकी वैध आय से हासिल नहीं की गई थीं। इस घोटाले में भारी रिटर्न पाने का लालच देकर लाखों रुपये की हेराफेरी की गई।