गुजरात का क्रिकेटर बना ओमान का कैप्टन

विजयसिंह परमार, राजकोट

गुजरात राज्य ने टीम इंडिया को कई स्टार प्लेयर दिए हैं अब ओमान को कैप्टन भी इसी राज्य से मिला है। 32 साल के अजय लालछेता को ओमान नैशनल क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है। अजय गुजरात के पोरबंदर के मूल निवासी हैं।

धीमी गति के बाएं हत्था गेंदबाज अजय लालछेता आईसीसी वर्ल्ड टी20 2016 में ओमान की तरफ से खेल रहे थे। इस टूर्नमेंट में उन्हें आयरलैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए क्वॉलिफायर मैच में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। अंडरडॉग्स समझी जा रही ओमान ने इस मैच में आयरलैंड को दो विकेट से हराया था।

टीम इंडिया के चोटी के स्पिनर आर अश्विनने अजय लालछेता की गेंदबाजी की तारीफ की थी। वर्ल्ड टी 20 में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ काफी किफायती गेंदबाजी की थी। अजय सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन की ओर से अंडर14 और अंडर-19 मैच खेल चुके हैं। इसके बाद वह बेहतर अवसरों की तलाश में ओमान चले गए और वहां की नैशनल टीम में का हिस्सा बन गए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times