गीता और बबीता कहेंगी, वोट डालना है जी !

कानपुर
विधानसभा चुनावों में लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोट डालने के लिए प्रेरित करने के मकसद से कानपुर प्रशासन ने पहल की है। डीएम कौशल राज शर्मा के अनुसार, कुछ दिनों में रेसलर गीता और बबीता फोगाट कानपुर में एक निजी समारोह में आएंगी। प्रशासन कोशिश करेगा कि वे कानपुर के लोगों से 100 फीसदी वोट डालने की अपील करें। इसके अलावा 26 जनवरी के मैच के पहले टीम इंडिया के प्लेयर्स से भी यह गुजारिश की जाएगी।

कानपुर में विधानसभा चुनाव तीसरे फेज में होने हैं। 24 जनवरी को चुनाव आयोग नोटिफिकेशन जारी करेगा और 19 फरवरी को पोलिंग होगी। बीते लोकसभा चुनाव में सिटी में 60 पर्सेंट से ज्यादा लोगों ने वोट डाले थे। प्रशासन की कोशिश है कि इस बार दंगल फिल्म का फायदा उठाकर रेसलर गीता और बबीता फोगाट को ऑडियो-विजुअल अपील करने के लिए राजी कर लिया जाए।

इसके पहले सितंबर-2016 में कानपुर प्रशासन ने कोशिश की थी कि टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली लोगों से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने की अपील करें, लेकिन इसका कोई रिजल्ट नहीं आया था। तब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने कानपुर आई थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP Hindi News, उत्तर प्रदेश खबरें