गिरा शाहरुख की \’फैन\’ का कलेक्शन, दूसरे दिन कमाए 15 करोड़ रुपए
|मुंबई. 'फैन' का कलेक्शन दूसरे दिन ही गिर गया है। पहले दिन करीब 19 करोड़ रुपए कमाने वाली यह फिल्म दूसरे दिन 15 करोड़ रुपए के आसपास ही कमा सकी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, "#Fan declines in mass circuits, but remains strong at urban centres/plexes. Fri 19.20 cr, Sat 15.40 cr. Total: ₹ 34.60 cr. India biz." पहले दिन ओवरसीज में कमाए करीब 18 करोड़… (यह भी पढ़ें : अपनी ही पिछली तीन फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके शाहरुख) जहां फिल्म ने इंडिया में करीब 35 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।वहीं, ओवरसीज में इसने अच्छी शुरुआत की है। शुक्रवार को यहां इसका कलेक्शन 17.9 (राउंड फिगर में 18) करोड़ रुपए रहा।गौरतलब है कि मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शाहरुख ने सुपरस्टार आर्यन खन्ना और उनके सबसे बड़े फैन का रोल प्ले किया है। फिल्म यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी है। आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं तरण आदर्श के tweets और 'फैन' की कुछ स्टिल्स…