गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए केजरीवाल, सिसोदिया

नयी दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों ने राजपथ में गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री को वीआईपी घेरे में सिसोदिया और मंत्री सत्येन्द्र जैन से अलग बैठाया गया था। इस दौरान केजरीवाल ने लोगों का अभिवादन किया, वहीं सिसोदिया ने दिल्ली के स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों पर प्रसन्नता व्यक्त की।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।’ वहीं, सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली के तीन स्कूलों के बच्चों ने अलग-अलग प्रस्तुतियां दीं। बच्चों, अभिभावकों , शिक्षकों और दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग को बधाई।’ बता दें कि देश के 69वें गणतंत्र दिवस पर शुक्रवार को राजपथ पर भव्य परेड और झांकियां निकाली गईं। सबसे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तिरंगे को सलामी दी।

पढ़ें: राजपथ पर स्त्री शक्ति ‘सीमा भवानी’ का शौर्य

परेड के दौरान भारत की सैन्य ताकत और सांस्कृतिक झलकियां देखने को मिलीं। इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह में 10 आसियान देशों के प्रमुख भी बतौर मेहमान यहां पहुंचे थे। परेड में आसियान देशों का एक दस्ता भी शामिल हुआ। परेड के दौरान देश की सैन्य ताकत को बखूबी पेश किया गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News