गजेंद्र चौहान ज्य़ादा महत्वाकांक्षी न बनें, FTII अध्यक्ष का पद छोड़ें : ऋषि कपूर
|ऋषि कपूर ने गजेंद्र चौहान को सलाह देते हुए ट्वीट किया है, इस मुद्दे पर इतना विवाद और प्रदर्शन के बाद ये ज़रूरी है कि FTII चेयरमैन अपने पद से इस्तीफ़ा दे दें। इससे वे छात्रों का भी भला करेंगे।