गंगाजल लाइन टूटने से बर्बाद हो रहा है गंगाजल
|एनबीटी न्यूज, वसुंधरा
वसुंधरा सेक्टर-4बी स्थित शिवगंगा अपार्टमेंट के पास गंगाजल लाइन टूटने से रोज हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। रेजिडेंट्स का कहना है कि जलकल विभाग में टूटी लाइन को लेकर कई बार लिखित में शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन जलकल विभाग के अधिकारी लाइन का निरीक्षण कर लौट जाते हैं, लेकिन कोई एक्शन नहीं लेते हैं। ऐसे में एरिया के लोगों को जलभराव और पानी की किल्लत दोनों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि इससे घरों में काफी हल्के प्रेशर से पानी की सप्लाई हो रही है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष योगेश त्यागी ने बताया कि जलकल विभाग के प्रभारी और अपर नगर आयुक्त दोनों को शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन कोई भी अधिकारी गंगाजल की बर्बादी को लेकर गंभीर नहीं है। उनका कहना है कि वह शनिवार को इस बाबत जलकल कार्यालय में अधिकारियों से मिलने गए थे, लेकिन शिवरात्रि के मद्देनजर सभी अधिकारी और कर्मचारी अवकाश पर थे। ऐसे में शिकायत सुनने वाला कोई नहीं मिला।
क्या कहना है विभाग का
जलकल विभाग के प्रभारी योगेंद्र यादव ने बताया कि शुक्रवार को जलकल की टीम ने टूटी लाइन की मरम्मत कर दी थी। अगर लाइन दोबारा से क्षतिग्रस्त हो गई है तो रविवार को फिर से लाइन की जांच करवाई जाएगी और उसे ठीक किया जाएगा। उनका कहना है कि रेजिडेंट्स वसुंधरा सेक्टर-10 स्थित जलकल कार्यालय में रखे शिकायती रजिस्टर पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शिकायतों का निपटारा जल्द से जल्द करने की कोशिश की जाएगी। बता दें कि कुछ दिन पहले स्मार्ट सिटी के लिए दौरे पर आए मेयर आशु वर्मा ने भी गंगाजल की बर्बादी को लेकर जलकल विभाग के अधिकारियों को लताड़ लगाई थी। उसके बावजूद गंगाजल की बर्बादी का सिलसिला जारी है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP News, Uttar Pradesh News