खुलासा: मायावती के भाई ने 7 साल में कमाया 18000% मुनाफा
|उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि मायावती के भाई आनंद कुमार के द्वारा चलाई जा रही कंपनियों ने महज सात साल के भीतर 18 हजार प्रतिशत का मुनाफा कमाया है। इन सात सालों के दौरान पांच सालों तक (2007-2012) तक मायावती सूबे की मुख्यमंत्री थीं।
रिपोर्ट से अहम खुलासे
रिपोर्ट का कहना है कि यह मामला अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जांच के घेरे में है। आईटी डिपार्टमेंट आनंद कुमार की 1300 करोड़ रुपये की संपत्ति की जांच कर रहा है। रिपोर्ट में इस मामले को नए साल का सबसे बड़ा पॉलिटिकल स्कैंडल बताते हुए कहा गया कि आनंद कुमार कम से कम 12 बड़ी कंपनियों के मालिक हैं। कुमार की 1316 करोड़ की जो संपत्ति जांच के दायरे में है, उसमें 440 करोड़ रुपये कैश जबकि 870 करोड़ रुपये जमीन सहित अचल संपत्ति के रूप में हैं।
पढ़ें: मायावती के भाई के अकाउंट में 1.43 करोड़, बीएसपी के खाते में मिले 104 करोड़ रुपये
45257 प्रतिशत का मुनाफा
रिपोर्ट में कहा गया कि जांच से इस बात का खुलासा हुआ है कि मायावती के भाई द्वारा फर्जी कंपनियां चलाई जाती थीं। ऐसी ही एक कंपनी का नाम दीया रिअल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड है जिसने सात साल के भीतर 45257 प्रतिशत का मुनाफा कमाया है।
#WATCH How BSP supremo Mayawati’s brother Anand Kumar made a profit of 18,700% – EXCL @TimesNow INVESTIGATIVE REPORT #BhaiKaMayaJaal pic.twitter.com/gO8r8fpvBh
— TIMES NOW (@TimesNow) January 9, 2017
ईडी के निशाने पर
मायावती के भाई के खिलाफ यह खुलासा तब हुआ है जब इसके पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मायावती के भाई के अकाउंट में 1.43 करोड़ और बीएसपी से जुड़े एक खाते में 104 करोड़ रुपये जमा होने का पता लगाया था। रिपोर्टों के मुताबिक, ये पैसे 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद खातों में जमा किए गए। इस बात का भी शक जताया गया है कि बीएसपी और मायावती के भाई के खातों में हवाला लेनदेन के जरिए पैसा पहुंचा।
बीजेपी का हमला
टाइम्स नाउ की इस रिपोर्ट के बाद बीजेपी ने मायावती पर हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘अब हमें इस बात का पता चल गया है कि नोटबंदी की घोषणा के बाद मायावती क्यों लगातार विरोध जता रही थीं।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business