खिलजी के कैरेक्टर से निकल नहीं पा रहे थे रणवीर:प्रशांत ने एक्टर के बयान को झुठलाया, अब नवाजुद्दीन ने दिया रिएक्शन

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था। इस किरदार में एक्टर काफी डरावने और खूंखार लगे थे। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि इस किरदार को निभाने के लिए डार्क जोन में चले गए थे, जिससे उबरने में उन्हें काफी मुश्किल हुई थी। एक्टर प्रशांत नारायणन ने रणवीर के इस बयान को झूठ और बकवास करार दिया था। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अब प्रशांत नारायणन के बयान पर अपना रिएक्शन दिया है। दरअसल, सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में प्रशांत नारायणन ने कहा था कि रणवीर सिंह ने फिल्म ‘पद्मावत’ में अलाउद्दीन खिलजी के किरदार को निभाने के लिए डार्क जोन में जाने के बारे में झूठ बोला था। डार्क स्पेस में जाने वाली बकवास की बातें हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने प्रशांत के इस बयान पर बिना उनका नाम लिए अपना रिएक्शन देते हुए उनके बयान को गैर-जिम्मेदाराना बताया है। नवाजुद्दीन ने कहा- कोई भी एक्टर अपने रोल को निभाते समय, क्या सोच रहा है, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। नवाज ने हॉलीवुड के फेमस एक्टर हीथ लेजर की फिल्म ‘जोकर’ में निभाए उनके किरदार का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह के किरदार तभी जीवंत होते हैं, जब कोई एक्टर सीरियसली इन किरदारों को निभाता है।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर